मजबूत शुरुआत और बाजार में खरीदारी के बावजूद आज बॉश (Bosch) का शेयर दबाव में है।
11 बजे के करीब बॉश में करीब आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। खास बात यह है कि बाजार खुलने के शुरुआती 5 मिनटों से ज्यादा यह हरे निशान में भी नहीं रह सका।
बॉश के शेयरधारकों ने कंपनी के इक्विटी शेयरों की वापस खरीद (Buyback) के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी 21,000 रुपये के भाव पर 10,28,100 शेयरों (कुल शेयरों के 3.37%) को वापस खरीदने जा रही है। मगर शेयरधारक आज कंपनी के शेयरों में बिकवाली करते दिख रहे हैं।
हालाँकि ब्रोकिंग फर्म ओम कैपिटल ने बॉश के बायबैक ऑफर में हिस्सा लेने की सलाह दी है। बॉश ग्रुप की बॉश मोबिलिटी सॉल्युशंस, औद्योगिक तकनीक, कंज्यूमर गुड्स और ऊर्जा क्षेत्र में तकनीक और सेवाओं की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनी है। कंपनी के बायबैक ऑफर की रिकॉर्ड तिथि 21 दिसंबर है।
बीएसई में बॉश का शेयर 19,861.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 19,870.00 रुपये पर खुल कर शुरुआत में ही 19,984.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा, मगर जमा नहीं रह सका। 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 131.75 रुपये या 0.66% की गिरावट के साथ 19,730.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment