
बाजार में भारी बिकवाली के बीच प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के शेयर भाव में भी करीब 2% की गिरावट देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि इन्फोसिस ने निलंजन रॉय को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। वे 1 मार्च 2019 से अपना पद संभालेंगे। निलंजन रॉय भारती एयरटेल में भी ग्लोबल सीएफओ रह चुके हैं। इन्फोसिस में वे जयेश संघराज की जगह लेने जा रहे हैं।
जयेश संघराज को नवंबर में ही अंतरिम सीएफओ नियुक्त किया गया था। 01 मार्च 2019 से संघराज फिर से इन्फोसिस में डिप्टी सीएफओ का कार्यभार संभालेंगे।
दूसरी तरफ आज कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण बाजार में जोरदार बिकवाली हो रही है। इस बीच बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 666.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 660.70 रुपये पर खुल कर 652.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 12.45 रुपये या 1.87% की गिरावट के साथ 654.40 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर इन्फोसिस की बाजार पूँजी 2,85,775.10 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment