पौने 1 बजे के करीब बॉश (Bosch) के शेयर में करीब 1% की मजबूती दिख रही है।
हालाँकि आज वैश्विक बाजारों में गिरावट के कारण सुबह से घरेलू बाजार में बिकवाली हो रही है। साथ ही बॉश ने अगले सप्ताह कर्नाटक के बिदाड़ी में स्थित अपने संयंत्र को बंद करने का ऐलान किया है। हालाँकि यह संयंत्र केवल दो दिनों (28-29 दिसंबर) के लिए बंद रहेगा। कंपनी ने बाजार माँग के साथ उत्पादन का तालमेल बैठाने के लिए इसे बंद करने की घोषणा की है।
बॉश ने कहा है कि दो दिन संयंत्र बंद करने से कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बीएसई में बॉश का शेयर 19,616.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 19,600.00 रुपये पर खुला। उठापटक के बाद करीब साढ़े 11 बजे यह मजबूत स्थिति में बना हुआ है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 179.15 रुपये या 0.91% की मजबूती के साथ 19,795.60 रुपये पर लेन-देन हो रही है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बॉश का शेयर 22,400.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 16,990.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment