अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने ओबरा-सी बदायूँ (Obra-C Badaun) की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
अदाणी ट्रांसमिशन ने पीएफसी कंसल्टिंग (PFC Consulting) से ओबरा-सी बदायूँ खरीदी है। पीएफसी ने अगस्त 2018 में उत्तर प्रदेश में ट्रांसमिशन लाइन परियोजना के निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए ओबरा-सी की स्थापना की थी। ओबरा-सी की 765 केवी (किलोवाट) और 400 केवी के स्तर पर करीब 625 सर्किट किमी की लाइन है।
दूसरी तरफ बीएसई में सोमवार को अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 9.20 रुपये या 4.38% की कमजोरी के साथ 200.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,073.19 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 256.30 रुपये और तलहटी 115.00 रुपये के भाव पर रही है।
अदाणी ग्रुप की अदाणी ट्रांसमिशन इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन सिस्टम का संचालन और रखरखाव करती है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2018)
Add comment