देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 5,900 सुपर कैरी (Super Carry) कारें वापस मंगायेगी।
26 अप्रैल से 01 अगस्त के बीच तैयार की गयी इन कारों को कंपनी ने ईंधन फिल्टर में एक संभावित सुरक्षा खराबी के कारण वापस मंगाने का निर्णय लिया है। कंपनी ईंधन फिल्टर में संभावित खराबी का निरीक्षण करेगी। मारुति सुजुकी के अनुसार, कंपनी के डीलर वाहन मालिकों से संपर्क करेंगे।
वाहन वापस मंगाने की प्रक्रिया आज 26 गिसंबर से शुरू होगी। इस खबर से मारुति सुजुकी का शेयर दबाव में दिख रहा है।
बीएसई में मारुती सुजुकी का शेयर 7,513.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 7,512.00 रुपये पर खुल कर अभी तक हरे निशान में नहीं आ सका है। पौने 11 बजे के करीब मारुति के शेयरों में 57.70 रुपये या 0.77% की कमजोरी के साथ 7,456.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,25,250.53 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)
Add comment