
सरकारी विद्युत कंपनी एनीटीपीसी (NTPC) को उत्तर प्रदेश में 160 मेगावाट क्षमता वाली दो परियोजनाओं में निवेश करने की मंजूरी मिल गयी है।
इन परियोजनाओं में 140 मेगावाट की बिलहौर सौर वोल्टिक और 20 मेगावाट की औरेया सौर परियोजना शामिल हैं। ये दोनों परियोजनाएँ उत्तर प्रदेश में स्थापित की जायेंगी।
एनटीपीसी ने 160 मेगावाट की दो परियोजनाओं की निविदा में कामयाबी मिलने की घोषणा अक्टूबर में की थी।
हालाँकि बाजार में तेजी और सकारात्मक खबर के बावजूद एनटीपीसी का शेयर आज दबाव में है। बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 145.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 147.50 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत में ही लाल निशान में पहुँचने के बाद यह मजबूत स्थिति में नहीं आ पा रहा है। करीब साढ़े 10 बजे एनटीपीसी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.24% की कमजोरी के साथ 145.20 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,19,724.14 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)
Add comment