प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को कुल 2,084 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
प्राप्त ठेकों में घरेलू स्तर पर कंपनी को तमिलनाडु और राजस्थान में 235 मेगावाट की सौर फोटोवोल्टिक बिजली परियोजनाओं का निर्माण और पश्चिम बंगाल में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युत अवसंरचना विकास परियोजना तैयार करनी है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को सऊदी अरब में संबंधित ट्रांसमिशन लाइनों और केबल सर्किट के साथ 115 केवी सब-स्टेशनों के निर्माण करने के अलावा दुबई, यूएई में सब-स्टेशन के लिए 132 केवी केबल और कतर एवं ओमान से ईएचवी सब-स्टेशन के लिए ठेके मिले हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,439.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,444.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,450.00 रुपये और निचला स्तर 1,434.00 रुपये रहा।
2 बजे के बाद इसके शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे अंत में यह 0.55 रुपये या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में 1,438.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,469.60 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment