
एचडीएफसी (HDFC) ने अपनी मौजूदा खुदरा प्रधान ऋण दर (Retail Prime Lending Rate) या आरपीएलआर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
अब से कंपनी की नयी दरें विभिन्न ऋण श्रेणियों के लिए 8.90 से 9.15% तक हैं। मगर एचडीएफसी के आरपीएलआर से आवासीय ऋण महंगे हो जायेंगे। जानकारों का अनुमान है कि एचडीएफसी के बाद अन्य कर्जदाताओं द्वारा भी ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने की संभावना है।
एचडीएफसी की नयी आवासीय ऋण दर 01 जनवरी 2019 से प्रभावी है।
एचडीएफसी से 30 लाख रुपये तक के आवासीय ऋण पर ब्याज दर 8.95% (महिलाओं के लिए 8.90%) और 30 लाख रुपये से अधिक 75 लाख रुपये से कम पर 9.10% (महिलाओं के लिए 8.05%) होगी।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,970.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,973.55 रुपये पर खुला। मगर शुरू से ही कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। साढ़े 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 11.00 रुपये या 0.56% की कमजोरी के साथ 1,959.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment