
साल दर साल आधार पर दिसंबर में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बिक्री में 13% की गिरावट आयी है।
दिसंबर 2017 में 66,968 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में आयशर ने 58,278 वाहन बेचे। हालाँकि कंपनी का निर्यात 1,601 इकाई से 41% बढ़ कर 2,252 इकाई रहा।
कुल बिक्री में से 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 63,269 इकाई से 15% की गिरावट के साथ 53,790 इकाई रह गयी। मगर 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 3,699 इकाई से 21% की बढ़ोतरी के साथ 4,488 इकाई रही।
दूसरी ओर बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 23,168.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 23,100.30 रुपये पर खुला। करीब तीन बजे तक आयशर मोटर्स का शेयर कमजोर स्थिति में ही रहा। अंतिम आधे में हुई खरीदारी से कंपनी के शेयर को शेयर सहारा मिला।
कारोबार बंद होने पर आयशर मोटर्स का शेयर 15.55 रुपये या 0.07% की बढ़त के साथ 23,184.05 रुपये के भाव पर था। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 63,233.92 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment