
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।
इन्फोसिस 11 जनवरी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही है। शुक्रवार 11 जनवरी को इन्फोसिस शेयर बाजार बंद होने के बाद करीब सवा 4 बजे वित्तीय परिणाम पेश करेगी। नतीजों की घोषणा के बाद करीब पौने 5 कंपनी एक सामान्य प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में इन्फोसिस के वित्तीय नतीजे अच्छे रहे थे। इन्फोसिस के जुलाई-सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर 10.3% की बढ़त हुई थी। पिछले कारोबारी वर्ष की समान अवधि में 3,726 करोड़ रुपये के मुकाबले इन्फोसिस ने दूसरी तिमाही में 4,110 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि जानकारों ने इन्फोसिस के लिए 4,048.5 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। कंपनी की शुद्ध आमदनी 17,567 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.3% वृद्धि के साथ 20,609 करोड़ रुपये रही थी।
विभिन्न क्षेत्रों के लिहाज से तिमाही दर तिमाही आधार पर इन्फोसिस के कारोबार में उत्तरी अमेरिका में 3.8%, यूरोप में 4% और शेष विश्व में 6.8% की बढ़त हुई।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 664.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 668.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इन्फोसिस के शेयर का ऊपरी स्तर 673.70 रुपये और निचला स्तर 662.45 रुपये रहा। अंत में यह 4.65 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 669.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
Add comment