करीब पौने 12 बजे सेंसेक्स में 166 अंकों की गिरावट दिख रही है, जबकि आरबीएल बैंक (RBL Bank) हरे निशान में है।
दरअसल पंकज शर्मा (Pankaj Sharma) को बैंक के कुल संचालन, खास कर कॉर्पोरेट सेवाओं, के लिए मुख्य परिचालन अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है।
बात दें कि पंकज शर्मा इससे पहले ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में खुदरा कारोबार प्रमुख रहे हैं। उन्होंने ऐक्सिस बैंक में एटीएम चैनल, फोन बैंकिंग और ब्रांच ऑटोमैशन एवं डिजिटलीकरण का नेतृत्व किया है। साथ ही वे जीई कंट्रीवाइड, आईसीआईसीआई बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के साथ भी जुड़े रहे हैं।
पंकज शर्मा व्यावसायिक अध्ययन में दिल्ली विश्विद्यालय से स्नातक और सिम्बायोसिस, पुणे से स्नातकोत्तर हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 567.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 569.40 रुपये पर खुल कर 573.00 रुपये तक चढ़ा। हरे निशान में खुलने के बाद इसमें थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। करीब पौने 12 बजे यह 0.90 रुपये या 0.16% की मजबूती के साथ 567.90 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 18,309.99 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment