
29 जनवरी को प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी (HDFC) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में कंपनी का निदेशक मंडल प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। इस संबंध में 30 जुलाई, 2018 को आयोजित एचडीएफसी की 41वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने अपनी मंजूरी दे दी थी।
एचडीएफसी 4,500 करोड़ रुपये के डिबेंचरों को कई किस्तों में जारी करेगी। गौरतलब है कि 29 जनवरी को ही एचडीएफसी अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,979.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में वृद्धि के साथ 1,989.00 रुपये पर खुला। मगर यह शुरू से ही कमजोर स्थिति में है। इस बीच कंपनी के शेयर ने 1,944.20 रुपये के निचले भाव तक डुबकी भी लगायी, जो इसके पिछले एक सप्ताह का सबसे न्यूनतम स्तर है।
दोपहर करीब 12.35 बजे एचडीएफसी के शेयरों में 29.00 रुपये या 1.47% की गिरावट के साथ 1,950.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,35,296.90 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 2,051.00 रुपये और तलहटी 1,646.00 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment