
जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Standard Life Insurance) को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी को शेयरधारकों से विभा पादलकर (Vibha Padalkar) को प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने के लिए मंजूरी मिली है।
बता दें कि विभा पादलकर को सितंबर में ही तीन साल के लिए एमडी और सीईओ नियुक्त कर दिया था, जिस प्रस्ताव पर अब शेयरधारकों ने भी मुहर लगा दी है। बता दें कि उन्नयन से पहले पादलकर बीमा कंपनी में कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी थीं।
इससे पहले एचडीएफसी स्टैंडर्ड के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी थे, जिन्होंने ऐक्सिस बैंक में एमडी-सीईओ पद संभालने के लिए कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।
इंग्लैंड और वेल्स में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के सदस्य पादलकर एचडीएफसी लाइफ से 2008 से जुड़ी हुई हैं। वे भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की भी सदस्य हैं।
उधर बीएसई में एचडीएफसी स्टैंडर्ड का शेयर 390.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 392.30 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर रहा है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 390.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)
Add comment