सरकारी विद्युत उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) के निदेशक मंडल ने 379.45 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।
इनमें 267.33 करोड़ रुपये की एक परियोजना हरियाणा में 500 मेगावाट थायरिस्टर नियंत्रित रिएक्टर की है। वहीं दूसरी पश्चिमी क्षेत्र के लिए केंद्रीय क्षेत्र के तहत 112.12 करोड़ रुपये की संचार योजना है।
पावर ग्रिड का शेयर आज हरे निशान में बना हुआ है, मगर निवेश योजना की खबर का कोई खास असर कंपनी के शेयर पर नहीं पड़ा है।
बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 193.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 193.05 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 195.60 रुपये रहा है। करीब सवा 12 बजे पावर ग्रिड के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 193.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पावर ग्रिड की बाजार पूँजी 1,01,388.21 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 217.00 रुपये तक चढ़ा और 174.25 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)
Add comment