
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) एक बार फिर से इक्विटी शेयर वापस खरीदने जा रही है।
11 जनवरी को इन्फोसिस के निदेशक मंडल की बैठक होगी, जिसमें इक्विटी शेयर वापस खरीदने पर विचार किया जायेगा। बता दें कि उस बैठक में विशेष लाभांश के भुगतान और पूँजी आवंटन नीति लागू करने पर भी विचार किया जायेगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही खबर आयी थी कि इन्फोसिस 1.6 अरब डॉलर के शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। खबर में कहा गया था कि इन्फोसिस अपने शेयर के मौजूदा भाव के मुकाबले 20-25% अधिक प्रीमियम पर शेयरों की वापस खरीद कर सकती है। इस संबंध में जनवरी में कंपनी की ओर से कोई निर्णय लिये जाने की संभावना जतायी गयी थी, जो अब पूरा होता दिख रहा है।
इस खबर का इन्फोसिस के शेयर पर आज सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 669.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 684.90 रुपये पर खुल कर 689.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 6.60 रुपये या 0.99% की मजबूती के साथ 676.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर इन्फोसिस की बाजार पूँजी 2,95,539.03 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)
Add comment