
वर्ष दर वर्ष आधार पर ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 34.3% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 153.9 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 101.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की कुल आमदनी 493.8 करोड़ रुपये से 18.04% की गिरावट के साथ 404.7 करोड़ रुपये रह गयी।
कंपनी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में कई छोटी अवधि की समस्याएँ सामने आयी हैं, जिनमें अस्थिर बाजार, एनबीएफसी नकदी संकट, प्राथमिक बाजार में सुस्ती और महत्वपूर्ण नियामक परिवर्तन शामिल हैं। इन कारणों से कंपनी का कारोबार और प्रदर्शन दोनों प्रभावित हुए हैं।
वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुनाफे में 24.6% और आमदनी में 11.6% की गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी का तिमाही एबिटा भी 23.3% घट कर 170 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 639 आधार अंक गिर कर 42.11% रह गया।
इस बीच बीएसई में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 276.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 261.05 रुपये पर खुल कर 258.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 9.60 रुपये या 3.48% की कमजोरी के साथ 266.45 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,583.46 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment