इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures) के शेयर में आज 3% से अधिक मजबूती दिख रही है।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इंडियाबुल्स वेंचर्स के मुनाफे में 71.71% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को 70.25 करोड़ रुपये की तुलना में 120.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी भी 238.43 करोड़ रुपये से 133.96% बढ़ कर 55.83 करोड़ रुपये रही।
इस दौरान इंडियाबुल्स वेंचर्स की प्रति शेयर आय 1.59 रुपये से 87.45% बढ़ कर 2.14 रुपये और एबिटा 183.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 97.59% की वृद्धि के साथ 362.89 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडियाबुल्स वेंचर्स का शेयर 387.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 402.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 412.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 11 बजे यह 11.95 रुपये या 3.09% की बढ़त के साथ 399.15 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,147.74 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment