निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में आज 3.5% से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) की भारतीय इकाई के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) रवनीत सिंह गिल (Revneet Singh) यस बैंक के सीईओ पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। खबर है कि इस दौड़ में यस बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रजत मोंगा (Rajat Monga) भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि 09 जनवरी को यस बैंक के निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया था। बैंक की ओर से अंतिम नामों की सूची गुरुवार 10 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेजी गयी।
यस बैंक ने एमडी और सीईओ के लिए उम्मीदवारों का चयन तो कर लिया, मगर नामों की घोषणा आरबीआई की मंजूरी के बाद की जायेगी। इसलिए गिल और मोंगा के नाम खबरों के अनुसार ही चर्चा में हैं।
यस बैंक नये सीईओ की तलाश में है, क्योंकि आरबीआई ने पिछले साल सितंबर में बतौर सीईओ राणा कपूर के एक और तीन वर्षीय कार्यकाल को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था।
उधर बीएसई में यस बैंक का शेयर 195.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 196.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 205.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है। करीब 12 बजे यह 6.95 रुपये या 3.56% की बढ़त के साथ 202.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment