साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) के शुद्ध लाभ में 123.7% की जोरदार बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने 2017 की समान अवधि के मुकाबले दोगुने से अधिक मुनाफा कमाया। 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 18.77 करोड़ रुपये के मुकाबले एमसीएक्स ने 2018 की समान अवधि में 41.99 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछली 15 तिमाहियों में सर्वाधिक है। इस दौरान एमसीएक्स की शुद्ध आमदनी भी 62.81 करोड़ रुपये से 22.5% की बढ़ोतरी के साथ 76.93 करोड़ रुपये हो गयी।
वर्ष दर वर्ष आधार पर ही एमसीएक्स का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही एबिटा 36.5% की बढ़ोतरी के साथ 20.96 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 280 आधार अंक बढ़ कर 27.3% रहा। गौरतलब है कि कमोडिटी एक्सचेंज के वित्तीय नतीजे बाजार जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
एक्सचेंज पर कारोबार किये जाने वाले कमोडिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स का औसत दैनिक कारोबार 20,299 करोड़ रुपये की तुलना में 32% बढ़ोतरी के साथ 26,614 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 763.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 777.75 रुपये पर खुला। सवा 10 बजे के आस-पास यह 3.50 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 760.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment