खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) के साथ करार किया है।
राज्य सरकार ने अपने ई-पीडीसी कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापार संवाददाता एजेंटों के रूप में उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) को इलेक्ट्रॉनिक पीडीएस प्रणाली पर सूचीबद्ध करने के लिए बैंक के साथ हाथ मिलाया है। इसके माध्यम से वे बैंक के एजेंट बन सकते हैं।
साझेदारी के तहत यस बैंक 20,000 से अधिक राशन की दुकानों को समर्थ करेगा, जो 7 लाख से अधिक लाभार्थियों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएँ दे सकते हैं। बैंक पालघर, ठाणे, कोल्हापुर, लातूर, पुणे जैसे स्थानों में पीडीएस की करीब 40% दुकानों को तकनीकी रूप से समर्थ बनायेगा। इस खबर के सहारे बैंक के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। इससे पहले लगातार 4 सत्रों में बैंक के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 192.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 194.80 रुपये पर खुला। 196.60 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 11 बजे यह 2.95 रुपये या 1.54% की मजबूती के साथ 195.05 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 45,113.26 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)
Add comment