साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के मुनाफे में 13.8% की बढ़त दर्ज की गयी है।
2017 की समान तिमाही में 3,090.2 करोड़ रुपये के मुकाबले आईटीसी ने 3,209.1 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे आईटीसी के वित्तीय नतीजों को होटल, कृषि और पेपर कारोबार से काफी मदद मिली।
कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 14.9% बढ़ कर 11,227.7 करोड़ रुपये हो गयी। आईटीसी का एबिटा 11.2% बढ़ कर 4,325.8 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 127 आधार अंक घट कर 38.5% रह गया। विभिन्न आयामों पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर ही आईटीसी की सिगरेट आमदनी में 9.6%, एफएमसीजी में 11.5%, होटल कारोबार में 11.7%, कृषि में 25.7% और पेपरबोर्ड आमदनी में 20.5% की बढ़ोतरी हुई। वहीं आईटीसी की अन्य आमदनी भी साल दर साल आधार पर 30.2% की वृद्धि के साथ 836.4 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि जानकारों के अनुमान के करीब रहे नतीजों के बावजूद आईटीसी के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में आईटीसी का शेयर 289.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 292.00 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे के बाद से इसके शेयरों में तीखी बिकवाली देखने को मिली है। सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 11.75 रुपये या 4.06% की गिरावट के साथ 278.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)
Add comment