देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) हरियाणा में जापान-भारत विनिर्माण संस्थान (जेआईएम) स्थापित करेगी।
मारुति ने जेआईएम की स्थापना के लिए हरियाणा सरकार के साथ करार किया है। संस्थान के जरिये प्रति वर्ष 500 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
गुरुग्राम जिले के ऊँचा माजरा गांव में मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) स्थापित करने के लिए कंपनी 7 करोड़ रुपये का प्रारंभिक निवेश करेगी। जेआईएम ऊँचा माजरा हरियाणा में पहला संस्थान होगा, जिसके अगस्त 2019 तक अपना पहला सत्र शुरू करने की उम्मीद है।
राज्य सरकार संस्थान के लिए जमीन और इमारत देगी, जबकि मारुति सुजुकी नवीनतम उपकरण और उपकरण प्रदान करने के साथ ही उद्योग विशेषज्ञों को प्रशिक्षकों के रूप में नियुक्त करेगी। साथ ही कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि छात्र गुणवत्ता, सुरक्षा, अनुशासन, केजन (जापानी व्यापार दर्शन) और अन्य जापानी प्रथाओं में प्रशिक्षित हों, ताकि रोजगार योग्य होने के साथ ही उनके पास एक दीर्घकालिक आजीविका हो।
दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,042.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 7,045.00 रुपये पर खुल कर 7,011.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 2.35 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 11.75 रुपये या 0.17% की कमजोरी के साथ 7,030.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)
Add comment