साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के मुनाफे में 37% का इजाफा हुआ है।
पिछले कारोबारी वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,490 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2,042 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 28,747.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.2% अधिक 35,708.87 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही लार्सन ऐंड टुब्रो का एबिटा 27.2% की बढ़ोतरी के साथ 3,996.31 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 26 आधार अंक सुधर कर 11.2% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने लार्सन ऐंड टुब्रो के नतीजों को मजबूत कहा है। कंपनी का मुनाफा, आमदनी और प्राप्त ठेके ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर रहे हैं।
विभिन्न सेक्टरों पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो की इन्फ्रास्ट्रक्चर उपभोक्ता आमदनी 24% की बढ़त के साथ 18,206 करोड़ रुपये, हेवी इंजीनियरिंग 82% अधिक 605 करोड़ रुपये, रक्षा इंजीनियरिंग 36% बढ़त के साथ 1,005 करोड़ रुपये और विद्युत एवं स्वचालन क्षेत्र से प्राप्त आमदनी 20% अधिक 1,475 करोड़ रुपये रही।
लार्सन ऐंड टुब्रो ने बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजों की घोषणा की थी, जिनका असर आज इसके शेयर पर दिख रहा है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,285.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,301.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,337.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 10 बजे के करीब यह 38.35 रुपये या 2.98% की मजबूती के साथ 1,323.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment