
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
इन्फोसिस ने गुरुवार 24 जनवरी को कंपनी के पात्र कर्मचारियों को 2015 स्टॉक प्रोत्साहन मुआवजा योजना के तहत 5 रुपये प्रति वाले 4,424 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। इसके साथ ही इन्फोसिस की इश्यूड और सब्सक्राइब्ड शेयर पूँजी बढ़ कर 21,84,32,61,610 रुपये की हो गयी है।
उधर बाजार में हुई जोरदार बिकवाली के बीच आज इन्फोसिस के शेयर में भी कमजोरी आयी। बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 730.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 732.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 733.85 रुपये और निचला स्तर 719.05 रुपये रहा।
अंत में यह 2.00 रुपये या 0.27% की कमजोरी के साथ 728.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर इन्फोसिस की बाजार पूँजी 3,18,124.94 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 754.95 रुपये और निचला स्तर 545.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment