वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान तिमाही में टाटा पावर (Tata Power) के मुनाफे में 67.4% की गिरावट हुई है।
कंपनी ने 628.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 204.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। जानकारों का मानना है कि उच्च ईंधन और ऋण लागत से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है।
टाटा पावर की ईंधन लागत 2,491.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 28.04% की बढ़ोतरी के साथ 3,189.87 करोड़ रुपये और वित्तीय लागत 855.28 करोड़ रुपये की तुलना में 18.54% अधिक 1,013.96 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि कंपनी की कुल आमदनी 6,451.31 करोड़ रुपये से 19.68% अधिक 7,721.52 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि टाटा पावर के नतीजों जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
दूसरी तरफ टाटा पावर का शेयर आज एक महीने के निचले स्तर तक फिसल चुका है। बीएसई में टाटा पावर का शेयर 70.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 68.75 रुपये पर खुल कर 68.45 रुपये तक गिरा है, जो इसके एक महीने का निचला स्तर है। करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.71% की गिरावट के साथ 70.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टाटा पावर के शेयर का सर्वाधिक भाव 91.35 रुपये और निचला स्तर 59.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment