
ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड निर्माता एचईजी (HEG) का शेयर आज लगातार दूसरे दिन 10% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
कल एचईजी ने शेयरों की वापस खरीद के लिए 09 फरवरी को बतौर रिकॉर्ड तिथि घोषित किया था। एचईजी अपने बायबैक ऑफर में 13,63,636 इक्विटी शेयर वापस खरीदने जा रही है, जो इसकी कुल चुकता पूँजी के 3.41% के बराबर हैं। एचईजी 5,500 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयरों की वापस खरीद अधिकतम 750 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
बता दें कि ब्रोकिंग फर्म एयूएम कैपिटल (AUM Capital) ने एचईजी के बायबैक में हिस्सा लेने की सलाह दी हुई है। बायबैक में हिस्सा लेने के लिए निवेशकों के पास रिकॉर्ड तिथि पर शेयर होना जरूरी है।
1973 में शुरू हुई एचईजी के बायबैक में हिस्सा लेने के लिए एयूएम कैपिटल ने तर्क दिया था कि इसके पास दुनिया में सबसे बड़ा एकीकृत ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड संयंत्रों में से एक है। एचईजी अपना करीब 70% उत्पादन विश्व के 30 से अधिक देशों में निर्यात करती है। वहीं इसने अपनी बिजली की माँग को पूरा करने के लिए 77 मेगावाट क्षमता का एक विद्युत संयंत्र भी स्थापित किया है। दरअसल ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड के उत्पादन में बिजली एक प्रमुख उत्पाद है।
बीएसई में एचईजी का शेयर 2,171.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 2,330.00 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 2,388.20 रुपये के स्तर पर पहुँच गया, जो इसका दैनिक ऊपरी सर्किट था। अंत में यह 217.10 रुपये या 10% की मजबूती के साथ 2,388.20 रुपये के भाव पर ही बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में एचईजी के शेयर का शिखर 4,950.00 रुपये और निचला स्तर 1,974.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment