टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर भाव में आज 3% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।
खबर आयी है कि टाटा स्टील अपने दक्षिण-पूर्व एशियाई कारोबार में अधिकांश हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। गैर-प्रमुख बाजारों से बाहर निकलने और तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की अपनी रणनीतिक योजना के हिस्से के रूप में प्रमुख इस्पात कंपनी ने अपनी दक्षिण-पूर्वी इकाइयों में 70% हिस्सेदारी बेचने के लिए चीन के एचबीआईएस ग्रुप (HBIS Group) के साथ 48 करोड़ डॉलर का सौदा भी किया है।
टाटा स्टील की सहायक कंपनी टी एस ग्लोबल होल्डिंग्स ने एचबीआईएस ग्रुप के साथ अपने दक्षिण-पूर्व एशियाई कारोबार में बहुमत हिस्सेदारी के लिए समझौते किये हैं। सौदे से टाटा स्टील को तेजी से बढ़ते घरेलू कारोबार पर ध्यान देने में सहायता मिलेगी।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 473.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 474.00 रुपये पर खुला। मगर शुरू से ही यह दबाव में है। करीब पौने 11 बजे टाटा स्टील 14.35 रुपये या 3.03% की कमजोरी के साथ 459.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment