साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के मुनाफे में 7.12% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 230.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में सरकारी बैंक ने 246.51 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया।
जानकार इस मुनाफे को आश्चर्यजनक मान रहे हैं, जो प्रोविजन में 67% की गिरावट के कारण संभाव हुआ है। बैड लोन के लिए बैंक के प्रोविजन तिमाही दर तिमाही दर आधार पर 7,733.27 करोड़ रुपये से घट कर 2,565.77 करोड़ रुपये के रह गये। गौरतलब है कि जानकारों ने बैंक को 1,063 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था।
आमदनी की बात करें तो साल दर साल आधार पर पंजाब नेशनल बैंक की कुल आमदनी 15,257.5 करोड़ रुपये से 2.64% की गिरावट के साथ 14,854.24 करोड़ रुपये की रह गयी। वहीं इसका सकल एनपीए 12.11% से बढ़ कर 16.33% हो गया, मगर शुद्ध एनपीए अनुपात 8.90% से सुधर कर 8.22% पर आ गया।
नीरव मोदी द्वारा 14,356 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद बैंक को लगातार तीन तिमाहियों में घाटा हुआ था।
हालाँकि अच्छे नतीजों के बावजूद आज पंजाब नेशनल बैंक का शेयर दबाव में है। बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 73.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 74.30 रुपये पर खुल कर 72.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। 11 बजे के आस-पास बैंक का शेयर 0.45 रुपये या 0.61% की कमजोरी के साथ 73.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)
Add comment