प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 17.1% की गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 400.51 करोड़ रुपये से घट कर 332.2 करोड़ रुपये रह गया। मगर सिप्ला की शुद्ध आमदनी 3,914 करोड़ रुपये के मुकाबले 2% बढ़ कर 4,077.5 करोड़ रुपये हो गयी।
बता दें कि कंपनी के वित्तीय परिणाम आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमान के करीब रहे। मगर मुनाफा ब्रोकिंग के अंदाजे से अधिक रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 290.1 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक अन्य आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी से सिप्ला का मुनाफा अधिक रहा। कंपनी की अन्य आमदनी 53 करोड़ रुपये के मुकाबले 78.5 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही सिप्ला का एबिटा 818.7 करोड़ रुपये से 14% घट कर 707.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 20.9% के मुकाबले 18% रह गया।
दूसरी ओर सिप्ला के शेयर में आज तेजी है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 527.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 536.00 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास सिप्ला के शेयरों में 16.50 रुपये या 3.13% की तेजी के साथ 544.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)
Add comment