सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) ने जेएसआर डायनामिक्स (JSR Dynamics) के साथ समझौता किया है।
जेएसआर डायनामिक्स नागपुर में स्थित एक स्टार्ट-अप (Start-Up) कंपनी है। दोनों कंपनियों के बीच करार बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया 2019 (Aero India 2019) में हुआ है।
समझौते का लक्ष्य दोनों कंपनियों की व्यक्तिगत डिजाइन और विनिर्माण क्षमताओं का लाभ उठा कर हथियारों और हल्के वजन वाली क्रूज मिसाइलें विकसित करना है, जिसके लिए दोनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में व्यावसायिक अवसर हैं।
इस खबर से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 77.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 78.85 रुपये पर खुल कर 79.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 12 बजे यह 1.25 रुपये या 1.61% की वृद्धि के साथ 78.70 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,175.99 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 157.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 72.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)
Add comment