खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने 2,091.88 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है।
कंपनी ने यह लाभांश 31 मार्च 2019 को खत्म होने जा रहे वित्त वर्ष के लिए किया है।
खबर के मुताबिक दिया गया कुल लाभांश एनटीपीसी की चुकता इक्विटी शेयर पूँजी (Paid-Up Equity Share Capital) का 35.8% है। गौरतलब है कि कुल लाभांश में से भारत सरकार को 1,739.61 करोड़ रुपये मिले, जिसकी एनटीपीसी में 58.93% हिस्सेदारी है।
बता दें कि यह लगातार 26वाँ वर्ष है, जिसमें एनटीपीसी ने लाभांश का भुगतान किया है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 140.70 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में 3.10 रुपये या 2.27% की मजबूती के साथ 139.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,15,189.14 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में एनटीपीसी का शेयर 179.85 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 128.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2019)
Add comment