
ब्रोकिंग फर्म एयूएम कैपिटल (AUM Capital) ने प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के बायबैक में हिस्सा लेने की सलाह दी है।
टेक महिंद्रा अपने बायबैक ऑफर में 2,05,85,000 इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी, जो इसकी कुल चुकता पूँजी के 2.10% हैं। कंपनी 950.00 रुपये प्रति शेयर की दर से बायबैक पर अधिकतम 1,956 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
टेक महिंद्रा ने 06 मार्च 2019 को बायबैक के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है। बायबैक में हिस्सा लेने के लिए निवेशकों के पास रिकॉर्ड तिथि पर शेयर होना जरूरी है। गौरतलब है कि टेक महिंद्रा द्वारा बायबैक के लिए रखा गया भाव इसके सोमवार (25 फरवरी) के बंद स्तर (830.80 रुपये) से 14.34% अधिक है।
21 अरब डॉलर वाले महिंद्रा ग्रुप की 1986 में शुरू हुई कंपनी टेक महिंद्रा के बायबैक में हिस्सा लेने के लिए एयूएम कैपिटल ने तर्क दिया है कि यह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, परामर्श और व्यापार री-इंजीनियरिंग सेवाएँ और समाधान प्रदाता है।
टेक महिंद्रा एक 4.9 अरब डॉलर की कंपनी है, जो 90 देशों में फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित 935 से अधिक वैश्विक ग्राहकों को सेवाएँ दे रही है। टेक महिंद्रा फोर्ब्स ग्लोबल डिजिटल 100 (2018) और एशिया में फोर्ब्स फैब 50 कंपनियों (2018) की सूची में सर्वश्रेष्ठ रेंकिंग वाली गैर-अमेरिकी कंपनी रही है।
वित्तीय मोर्चे पर देखें तो साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 7,776 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.02% बढ़ कर 8,943.70 करोड़ रुपये और मुनाफा 943.10 करोड़ रुपये से 27.55% अधिक 1,202.90 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी ईपीएस (प्रति शेयर आमदनी) 10.68 रुपये से 27.25% बढ़ कर 13.59 रुपये रही।
तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के एंटरप्राइज कारोबार में 4.1% और दूरसंचार कारोबार में 2.6% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2019)
Add comment