स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) ने पीएस रेड्डी (PS Reddy) को कंपनी का प्रबंधक निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
बाजार नियामक सेबी (Sebi) सहित बाकी जरूरी नियमन मंजूरियों के बाद रेड्डी 5 वर्षों तक ये पद संभालेंगे।
रेड्डी मृगांक परांजपे (Mrugank Paranjape) की जगह लेंगे, जिन्होंने कंपनी में बतौर एमडी और सीईओ दूसरा कार्यकाल जारी न रखने का फैसला लिया है।
बता दें कि रेड्डी एमसीएक्स से पहले मार्च 2009 से सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (सीडीएसएल) के एमडी और सीईओ रहे हैं। रेड्डी 1988 में बीएसई से जुड़े और स्टॉक एक्सचेंज में कई पदों पर रहते हुए सेवाएँ दी हैं। सीडीएसएल और बीएसई को मिला कर ही उनका कार्यानुभव 30 से अधिक वर्षों का रहा है।
दूसरी तरफ बाजार में तेजी के बीच पीएस रेड्डी की नियुक्ति की खबर से एमसीएक्स का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 666.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 677.10 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान 681.10 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 11 बजे यह 8.60 रुपये या 1.29% की वृद्धि के साथ 675.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2019)
Add comment