रेल कोच निर्माता कंपनी बीईएमएल (BEML) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
बता दें कि कंपनी को करीब 400 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका बेंगलुरु में मेट्रो सेवाओं को बढ़ाने के लिए 6 कारों के विन्यास के 7 मेट्रो ट्रेन सेट के लिए मिला है।
गौरतलब है कि बीईएमएल को सबसे अच्छी प्रमुख निर्माण उपकरण आपूर्तिकर्ता और मेट्रो ट्रेन निर्माताओं में से एक माना जाता है। बीईएमएल एक सरकारी मिनी-रत्न कंपनी है।
इस खबर से बीईएमएल के शेयर को आज काफी सहारा मिला है। बीएसई में बीईएमएल का शेयर 823.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 829.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 853.10 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ, जो इसके पिछले एक महीने का सर्वाधिक भाव है।
2.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 13.70 रुपये या 1.66% की मजबूती के साथ 837.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,487.94 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,418.05 रुपये और निचला स्तर 521.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2019)
Add comment