वैश्विक इस्पात आपूर्तिकर्ता और निर्माता कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) ने 4,315 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
टाटा स्टील के निदेशकों की समिति ने 01 मार्च को हुई अपनी बैठक में 10 लाख रुपये प्रति वाले 43,150 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी। 9.83% ब्याज दर वाले इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर निश्चित निवेशकों को आवंटित किया गया है।
डिबेंचरों को बीएसई के थोक ऋण बाजार (डब्ल्यूडीएम) सेगमेंट पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है। बता कें कि मंगलवार 26 फरवरी को टाटा स्टील के निदेशकों की समिति ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी थी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 5.85 रुपये या 1.17% की बढ़ोतरी के साथ 507.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 58,114.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 684.80 रुपये और निचला स्तर 442.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment