दवा निर्माता अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने अमेरिका में स्थित वैश्विक ब्रांडेड ऑन्कोलॉजी कंपनी स्पेक्ट्रम फार्मा (Spectrum Pharma) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
अरबिंदो फार्मा ने 17 जनवरी को स्पेक्ट्रम फार्मा के अधिग्रहण के लिए किये गये समझौते का ऐलान किया था।
अरबिंदो फार्मा ने यह अधिग्रहण एक्रोटेक बायोफार्मा (Acrotech Biopharma) के जरिये किया है, जो इसकी सहायक इकाई अरबिंदो फार्मा यूएसए (Aurobindo Pharma USA) की सहायक कंपनी है।
इससे पहले पिछले महीने अरबिंदो फार्मा ने कनाडाई कंपनी ऐपोटेक्स इंटरनेशनल (Apotex International) के यूरोपीय कारोबार का अधिग्रहण पूरा करने की घोषणा की थी। दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत अरबिंदो फार्मा ने ऐपोटेक्स के पाँच यूरोपीय देशों में कारोबार और कुछ इन्फ्रास्ट्रक्चर का अधिग्रहण कर लिया। इन देशों में नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, पोलैंड और चेक रिपब्लिक शामिल हैं। इस खरीदारी सौदे का मूल्य करीब 593 करोड़ रुपये (7.4 करोड़ यूरो) है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते की घोषणा 14 जुलाई 2018 की गयी थी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 11.20 रुपये या 1.57% की मजबूती के साथ 723.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 42,381.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 830.00 रुपये और निचला स्तर 527.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment