भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की फरवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 3% की गिरावट आयी है।
फरवरी 2018 में 58,993 इकाइयों की तुलना में 2019 की समान अवधि में कंपनी ने 57,221 इकाइयाँ बेचीं।
इनमें घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 17,771 इकाई से 2% बढ़ कर 18,110 इकाई रही, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 41,222 इकाई के मुकाबले 5% गिर कर 39,111 इकाई रह गयी। इसके अलावा टाटा मोटर्स का निर्यात 39% की गिरावट के साथ 2,930 इकाई रह गया।
फरवरी में निर्यात में भारी गिरावट के लिए टाटा मोटर्स ने कई कारण बतायें हैं, जिनमें बांग्लादेश सीमा पर भीड़ (Congestion), श्रीलंका में नये नियम एवं राजनीतिक अनिश्चितता और मध्य पूर्व के मोटर वाहन बाजार में मंदी शामिल हैं।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 2.25 रुपये या 1.27% की मजबूती के साथ 180.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 52,001.15 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 376.25 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment