
प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) के शेयर में 7% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
डीएलएफ ने क्यूआईपी इश्यू (QIP Issue) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है। इश्यू में योग्य संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचे जायेंगे। डीएलएफ क्यूआईपी इश्यू में 17.3 करोड़ शेयरों को 193.01 रुपये के भाव पर बेचेगी।
गौरतलब है कि ऋण-मुक्त कंपनी बनने के लक्ष्य के लिए डीएलएफ ने पिछले साल दिसंबर में ही क्यूआईपी के जरिये 17.3 करोड़ शेयर जारी करने का ऐलान कर दिया था। कंपनी को दिसंबर में ही निदेशक मंडल ने भी हरी झंडी दिखा दी थी।
बता दें कि कंपनी ने कहा कि क्यूआईपी इश्यू में फ्लोर प्राइस पर अधिकतम 5% की छूट भी दी सकती है।
दूसरी तरफ बीएसई में डीएलएफ का शेयर 189.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 191.35 रुपये पर खुल कर 204.40 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
साढ़े 10 बजे के करीब यह 13.60 रुपये या 7.18% की वृद्धि के साथ 203.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,349.76 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 226.00 रुपये और निचला स्तर 141.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)
Add comment