
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) की इकाई इन्फोसिस कंसल्टिंग (Infosys Consulting) नीदरलैंड के एबीएन एमरो बैंक (ABN AMRO Bank) की सहायक कंपनी स्टार्टर एनवी (Starter NV) में 75% हिस्सेदारी खरीदेगी।
करीब 999 करोड़ रुपये के सौदे के 2020 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। यह सौदा इन्फोसिस की कॉन्टिनेंटल यूरोप में अपनी मॉर्गेज सेवा क्षमताओं को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।
बता दें कि स्टार्टर की शेष 25% हिस्सेदारी एबीएन एमरो बैंक के पास रहेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 729.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 730.00 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 745.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
बाजार बंद से कुछ मिनट पहले इन्फोसिस के शेयरों में 10.40 रुपये या 1.43% की वृद्धि के साथ 739.45 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,23,388.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 771.15 रुपये और निचला स्तर 549.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)
Add comment