अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर आज 6% से अधिक मजबूत हुआ है।
अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी डिफेंस सिस्टम्स ऐंड टेक्नोलॉजीज (Adani Defence Systems and Technologies) ने अदाणी रावे गियर्स इंडिया (Adani Rave Gears India) नाम से एक नयी कंपनी शुरू की है।
अदाणी रेवा गियर्स को हर प्रकार की रक्षा और सिविल प्रणालियों में उपयोग के लिए उच्च परिशुद्धता गियर और गियरबॉक्स के सभी किस्मों के निर्माण, मरम्मत, परीक्षण, उत्पत्ति, आयात, निर्यात, संयोजन और बिक्री के लिए शुरू किया गया है।
अदाणी रेवा गियर्स की शुरुआत 27 मार्च को 1 लाख रुपये की चुकता पूँजी के साथ शुरू की गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 138.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 139.50 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 150.05 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा।
बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले कंपनी के शेयरों में 8.90 रुपये या 6.44% की मजबूती के साथ 147.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,139.71 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 180.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 73.87 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)
Add comment