
बीएनपी पारिबास कार्डिफ (BNP Paribas Cardif) ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) में हिस्सेदारी घटायी है।
बीएनपी पारिबास ने ओपन मार्केट लेन-देन के जरिये जीवन बीमा कंपनी की 5.07% हिस्सेदारी बेच दी। इसके बाद एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में बीएनपी पारिबास की हिस्सेदारी 12.77% से घट कर 7.70% रह गयी है।
बता दें कि बीएनपी पारिबास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के बाद एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की दूसरी प्रमोटर कंपनी है। बीएनपी परिबास ने सितंबर 2018 में न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए एसबीआई लाइफ में अपनी हिस्सेदारी को घटाने पर विचार करने का ऐलान किया था। नियानुसार एक कंपनी में न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी 25% होनी चाहिए।
बीएनपी पारिबास द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबर का एसबीआई लाइफ के शेयर पर आज नकरात्मक असर देखने को मिला। बीएसई में एसबीआई लाइफ का शेयर 616.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 616.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 577.50 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में यह 37.20 रुपये या 6.03% की कमजोरी के साथ 579.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 57,955.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 774.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 487.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)
Add comment