
26 अप्रैल को प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
बैठक में वित्त वर्ष 2018-19 और जनवरी-मार्च तिमाही के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर विचार और घोषणा की जायेगी। उसी बैठक में हीरो मोटोकॉर्प का बोर्ड वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अंतिम लाभांश, यदि हो, पर विचार और सिफारिश करेगा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 23.20 रुपये या 0.92% की वृद्धि के साथ 2,555.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 51,035.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,862.00 रुपये और निचला स्तर 2,517.20 रुपये रहा है।
इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में हीरो मोटोकॉर्प के शुद्ध लाभ में 4.5% की गिरावट दर्ज की गयी थी। कंपनी ने 805.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 769.10 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। मगर इसकी शुद्ध आमदनी 7,314.21 करोड़ रुपये से 7.5% अधिक 7,864.82 करोड़ रुपये रही थी।
वहीं कंपनी की कुल वाहन बिक्री 5.3% बढ़ कर करीब 18 लाख इकाई रही थी, जिनमें स्कूटर बिक्री 18.4% घट कर 1.8 लाख इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 8.8% की बढ़ोतरी के साथ 16.2 लाख इकाई रही। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2019)
Add comment