
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की मार्च बिक्री में 26% की गिरावट दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2018 में 7,30,473 इकाइयों की तुलना में 2019 के समान महीने में 5,81,279 इकाइयाँ बेचीं। हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार प्रणाली में इन्वेंट्री स्तर को नीचे लाने के लिए सचेत प्रयास के कारण मार्च महीने में बिक्री कम रही।
वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 78,20,745 वाहनों की बिकवाली की। वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही वाहन बिक्री के मामले में कंपनी की सबसे बेहतर तिमाही रही, जिसमें कंपनी ने 21 लाख गाड़ियाँ बेचीं। वहीं सितंबर में 7,69,138 वाहन बेच कर यह पहली दोपहिया वाहन कंपनी बनी, जिसने एक महीने में 7.50 लाख से अधिक वाहन बेचे।
दूसरी तरफ बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,558.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,554.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 2,599.30 रुपये तक ऊपर गया है।
करीब साढ़े 11 बजे हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 27.75 रुपये या 1.08% की बढ़ोतरी के साथ 2,586.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 51,654.37 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,862.00 रुपये और निचला स्तर 2,517.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)
Add comment