
यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 2.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
यस बैंक के अनुसार 26 अप्रैल को इसके निदेशक मंडल की बैठक होगी। बैठक में वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ-साथ लाभांश (यदि हो) और इक्विटी तथा ऋण के जरिये वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 260.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 262.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 268.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 2 बजे बैंक के शेयरों में 7.00 रुपये या 2.69% की मजबूती के साथ 267.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 62,008.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है।
कारोबारी साल 2017-18 की तीसरी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में यस बैंक के शुद्ध लाभ में 7% की गिरावट दर्ज की गयी थी। बैंक का मुनाफा 1,076.9 करोड़ रुपये से घट कर 1,001.8 करोड़ रुपये रह गया थी। हालाँकि बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 41.2% बढ़ कर 2,666 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की गैर-ब्याज आमदनी 37.4% घट कर 890.9 करोड़ रुपये की रह गयी थी। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)
Add comment