
आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के निदेशक समूह ने दो कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है।
टेक महिंद्रा इन्फोटेक सॉफ्टवेयर ऐंड सिस्टम्स (lnfotek Software & Systems) और विटारन इलेक्ट्रॉनिक्स (Vitaran Electronics) की 18-18% हिस्सेदारी खरीदेगी। ये दोनों कंपनियाँ रसद और परिसंपत्ति ट्रैकिंग उद्योग से जुड़ी हुई हैं। 13 करोड़ रुपये के ये सौदे आज ही पूरे हो जायेंगे।
उधर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 787.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 790.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 797.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 5.00 रुपये या 0.64% की मजबूती के साथ 792.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 77,941.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 840.10 रुपये और निचला स्तर 610.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)
Add comment