
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) ने तकनीकी दिग्गज गूगल (Google) से हाथ मिलाया है।
दोनों कंपनियों ने उद्योग-विशिष्ट क्लाउड समाधान करने के लिए साझेदारी की है। इन समाधानों से कंपनियों को उनके डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने में मदद मिलेगी और वे डेटा-संचालित इनसाइट्स का लाभ उठा सकेंगी।
टीसीएस के समाधान गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म (जीसीपी) पर उद्यमों को सुरक्षित, क्लाउड-आधारित विश्लेषिकी प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा टीसीएस गूगल एंथोस की एक प्राथमिक भागीदार है, जो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ऑन-प्रिमाइसेस और क्लाउड में बिल्डिंग, रनिंग और मैनेजिंग सेवाओं को आसान बनाता है।
उधर बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,043.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 2,048.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 2020.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
करीब पौने 1 बजे टीसीएस के शेयरों में 18.75 रुपये या 0.92% की गिरावट के साथ 2,025.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,59,876.66 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 2,273.00 रुपये और निचला स्तर 1,473.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2019)
Add comment