प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,078 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले ठीक पिछली तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 3,610 करोड़ रुपये रहा था। इन्फोसिस के मुनाफे में तिमाही दर तिमाही आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 21,400 करोड़ रुपये से 0.6% की बढ़त के साथ 21,539 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इन्फोसिस के नतीजों को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक इन्फोसिस की आमदनी अनुमान से बेहतर रही, मगर मार्जिंस के मोर्च पर कंपनी ने अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन किया।
2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में इन्फोसिस का एबिट 4.4% की गिरावट के साथ 4,618 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 113 आधार अंक घट कर 21.4% रह गया। इसके अलावा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी की डॉलर आमदनी 2.4% की वृद्धि के साथ 306 करोड़ डॉलर रही। वहीं इन्फोसिस की स्थिर मुद्रा आमदनी में भी 2.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
गौतरलब है कि तिमाही आधार पर ही स्थिर मुद्रा में इन्फोसिस की डिजिटल आमदनी 9.7% अधिक रही, जो अब कंपनी की कुल आमदनी का 33.8% है।
अलग-अलग क्षेत्रों में देखें तो इन्फोसिस का कारोबार उत्तर अमेरिका में 3.7% और यूरोप में 1.4% बढ़ा।
दूसरी ओर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार को 4.70 रुपये या 0.63% की मजबूती के साथ 747.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर इन्फोसिस की बाजार पूँजी 3,26,730.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 773.65 रुपये और निचला स्तर 549.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2019)
Add comment