
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सहायक कंपनी अदाणी ट्रांसपोर्ट (Adani Transport) ने सूर्यपेट खम्मम रोड (Suryapet Khammam Road) नाम से एक नयी कंपनी शुरू की है।
सूर्यपेट खम्मम रोड को अदाणी ट्रांसपोर्ट ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में तेलंगाना में एनएच-365 बीबी की 4-लेनिंग के विकास, रखरखाव और प्रबंधन के लिए शुरू किया है।
शुक्रवार 12 अप्रैल को शुरू की गयी सूर्यपेट खम्मम रोड अहमदाबाद (गुजरात) के कंपनी रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत है। सूर्यपेट खम्मम रोड की अधिकृत शेयर पूँजी और चुकता शेयर पूँजी दोनों 1-1 लाख रुपये की हैं।
उधर बीएसई में शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.05 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 141.20 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,529.32 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 180.00 रुपये और निचला स्तर 73.87 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2019)
Add comment