
जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शेयर में 5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार कंपनी के चेयरमैन सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) के मुताबिक 5 कंपनियों ने जी एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखायी है। इनमें भारत के अलावा अमेरिकी, यूरोपीय और जापानी कंपनी भी शामिल है। जानकारों के अनुसार इस घोषणा से जी एंटरटेनमेंट के लेनदारों को राहत मिलेगी।
खबर के मुताबिक सुभाष चंद्रा ने सितंबर तक 30 सितंबर तक कर्जदाताओं का बकाया चुका देने की भी बात कही है।
इससे पहले 2018 में भी चंद्रा ने 173 देशों के दर्शकों के साथ 76 चैनल वाली जी एंटरटेनमेंट में 50% तक हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। जी एंटरटेनमेंट के दर्शकों की संख्या करीब 1.3 अरब बतायी जाती है। कंपनी का संचालन चंद्रा के बेटे पुनीत और अमित करते हैं।
उधर बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 396.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 400.00 रुपये पर खुल कर 420.90 रुपये तक चढ़ा। साढ़े 11 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 21.65 रुपये या 5.46% की मजबूती के साथ 418.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 40,171.51 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)
Add comment