स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) का शेयर आज करीब 5% की शानदार बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
दरअसल कल कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनका सकारात्मक असर आज इसके शेयर पर पड़ा। साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में एमसीएक्स के शुद्ध लाभ में 78.47% की जोरदार बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 34.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 60.95 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछली 16 तिमाहियों में सर्वाधिक है।
इस दौरान एमसीएक्स की शुद्ध आमदनी 70.58 करोड़ रुपये से 12% की बढ़ोतरी के साथ 79.14 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 96.58 करोड़ रुपये से 15% बढ़ कर 110.80 करोड़ रुपये हो गयी। वर्ष दर वर्ष आधार पर ही एमसीएक्स का जनवरी-मार्च तिमाही एबिटा 48.96 करोड़ रुपये से 16% की बढ़ोतरी के साथ 56.84 करोड़ रुपये रहा। तिमाही में एमसीएक्स का एबिटा मार्जिन 51% और मुनाफा मार्जिन 55% रहा।
उधर बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 800.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 815.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 848.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में एमसीएक्स का शेयर 38.50 रुपये या 4.81% की मजबूती के साथ 839.20 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर एमसीएक्स की बाजार पूँजी 4,279.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 917.00 रुपये और निचला स्तर 643.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2019)
Add comment